संकट में हैं भारत की रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्रीज : रघुराम राजन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि भारत की रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्रीज गंभीर संकट में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इन इंडस्ट्रीज को लोन देने नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी) की एसेट की क्वालिटी की समीक्षा कराई जानी चाहिए. राजन ने इंडिया टुडे मैग्जीन में एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ी कई बातें कही हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि ग्रामीण इलाकों में भी स्थिति काफी खराब है. उन्होंने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर में है. यह धीमी गति से बढ़ रही है, जिसमें बेरोजगारी बढ़ रही है. भारत की आर्थिक वृद्धि दर घटकर दूसरी तिमाही में घटकर 4.5 फीसदी पर आ गई. यह छह साल में जीडीपी की सबसे कम ग्रोथ है. एनबीएफसी कंपनियों की खराब हालत और बैंकों के डूबे कर्ज में वृद्धि का असर अर्थव्यवस्था पर पड़ा है.