साल 2019 में घरों की बिक्री सिर्फ 4 फीसदी बढ़ने का अनुमान: रिपोर्ट

आर्थिक सुस्ती के इस दौर में रियल एस्टेट सेक्टर के दिन बहुरते नहीं दिख रहे हैं. नकदी की कमी और कारोबारी माहौल में नरमी के बीच साल 2019 में आवासीय इकाइयों की बिक्री महज चार फीसदी बढ़ सकती है. इसके साथ ही देश में इस साल कुल 2.58 लाख आवासीय इकाई की बिक्री का अनुमान है.

संपत्ति पर परामर्श देने वाली कंपनी एनारॉक ने यह अनुमान व्यक्त किया है. एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, "भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र में साल 2019 में कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई है.