हिंसक प्रदर्शनों के चलते गिरा कारोबार, 70 फीसदी ने रद्द करवा दी न्यू ईयर बुकिंग

देशभर में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों के कारण कारोबार प्रभावित होने लगा है। नए साल का जश्न मनाने के लिए लोगों ने ट्रैवल बुकिंग करवा रखी थी जिसे अब लोग रद्द करवा रहे हैं। इसके अलावा शॉपिंग करने वालों की तादाद में कमी आई है। विरोध प्रदर्शनों के चलते लोगों ने बड़े-बड़े मॉल्स में जाना बंद कर दिया है।


एनसीआर क्षेत्र में रेस्तरां में खाना खाने वाले लोग अब बेहद कम नजर आ रहे हैं। होटल मालिकों और ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि कुछ दिनों से लोग लगातार बुकिंग रद्द करवा रहे हैं। एयरलाइन कंपनियों द्वारा अचानक से हवाई किराया बढ़ाए जाने के कारण लोगों ने अपना हॉलीडे प्लान कैंसिल कर दिया है।

पूर्व और पूर्वोत्तर रीजन से आने और जाने वाली काफी ट्रेंने रद्द की जा रही हैं। इस वजह से भी हवाई किराया अब आसामान छूने लगा है। भारतीय ट्रैवल एजेंट फेडरेशन के चेयरमैन अनिल पंजाबी का कहना है कि पूर्व और पूर्वोत्तर रीजन में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों की वजह से अब तक 15 करोड़ के ज्यादा का नुकसान हो चुका है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि नए साल और क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए हुई बुकिंग करीब 70 फीसदी लोग रद्द करवा चुके हैं। पूर्वोत्तर रीजन में सबसे ज्यादा पर्यटन कारोबार प्रभावित हुआ है। पिछले सात दिनों में रेस्टोरेंट्स में दस फीसदी से ज्यादा का काराबोरा प्रभावित हुआ है।