भारत एक ओर जहां तेजी से डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहा है, वहीं घरेलू कंपनियां इसके लिए अभी पूरी तरह तैयार नहीं हैं। फोर्सप्वाइंट के एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक, डिजिटलीकरण के सामने सबसे बड़ी चुनौती साइबर अटैक है। इससे निपटने के लिए कंपनियों को पुख्ता इंतजाम करने होंगे।
अध्ययन के मुताबिक, करीब 95 फीसदी भारतीय कंपनियां डिजिटल बदलाव की ओर आगे बढ़ चुकी हैं। वहीं, 61 फीसदी कंपनियों का कहना है कि साइबर अटैक की वजह से चुनौती बढ़ती जा रही है, जिससे पार पाना आसान नहीं है। इसके अलावा, जिन कंपनियों में डिजिटल बदलाव हो चुका है, उनमें करीब 46 फीसदी कंपनियां साइबर अटैक का शिकार हो चुकी हैं। अध्ययन में बताया गया है कि भारत में क्लाउड कंप्यूटिंग को लेकर तेजी से रुझान बढ़ रहा है। करीब 76 फीसदी कंपनियां क्लाउड कंप्यूटिंग को अपना चुकी हैं।
लेकिन इन कंपनियों पर साइबर अटैक का खतरा भी काफी बढ़ गया है। इनमें से करीब 47 फीसदी कंपनियों का कहना है कि उन्होंने पिछले 12 महीने में सुरक्षा में सेंध जैसी समस्याएं झेली हैं। यह अध्ययन 100 भारतीय कंपनियों से बातचीत के आधार पर तैयार की गई है।
इनमें से 62 फीसदी कंपनियां बड़ी हैं, जिनका वैश्विक सालाना टर्नओवर 25 करोड़ डॉलर (करीब 1,800 करोड़ रुपये) है। ज्यादातर कंपनियां आईटी और बीपीओ (37 फीसदी) से संबंधित हैं। इसके अलावा, अध्ययन में बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा) क्षेत्र की 27 फीसदी और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की 19 फीसदी कंपनियों को शामिल किया गया है।