जीवन बीमा उद्योग के लिए उत्साहित करने वाले आंकड़े आए हैं. देश में जीवन बीमा खरीदने वाली महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. कुल आबादी में इनका 48 फीसदी हिस्सा है.
बीमा नियामक इरडा की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, पॉलिसियों की संख्या में महिलाओं का हिस्सा बढ़कर 36 फीसदी हो गया है. वित्त वर्ष 2018-19 में फर्स्ट-ईयर प्रीमियम में इनकी हिस्सेदारी 37 फीसदी पहुंच गई है.
वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 2.86 करोड़ इंश्योरेंस पॉलिसी बेची गईं. इसमें फर्स्ट-ईयर प्रीमियम 97,690 करोड़ रुपये रहा.
बीमा खरीदने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ी, यह राज्य सबसे आगे